IND vs WI : Sanju Samson to replace injured Shikhar Dhawan for T20I series |वनइंडिया हिंदी

2019-11-27 23

Wicket-keeper batsman Sanju Samson is set to replace opener Shikhar Dhawan, who has been ruled out of the T20I series due to injury, according to a report in The Hindu. The report says Dhawan injured his left knee during Delhi's match against Maharashtra in the first Super League match of the Syed Mushtaq Ali Trophy tournament at Surat.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन आगामी विंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन चोटिल चल रहे हैं. और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धवन विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन को टी20 सीरीज टीम में लिया गया था. मगर, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्हें विंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बेवजह बाहर कर दिया गया. लेकिन, अब खबरें आ रही है कि संजू सैमसन को टीम इंडिया में चोटिल शिखर धवन की जगह मिल सकती है.

#SanjuSamson #ShikharDhawan #INDvsWI